Certification from Bangkok – Training of Advance Treatment

Best Interventional Radiologist in Udaipur

Certification from Bangkok – Training of Advance Treatment

उदयपुर, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के न्यूरो व वेसक्यूलर इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डॉ सीताराम बारठ ने थाइलैंड के सिरी राज हॉस्पिटल, बैंकाक स्थित थेरेप्यूटिक सर्टिफिकेशन सेंटर ऑफ एक्सीलैंस में जटिल महाधमनी (एओर्टिक) एन्यूरिज्म का नवीनतम एण्डो वेसक्यूलर तकनीक द्वारा उपचार का प्रषिक्षण लिया।
इस नवीन तकनीक के प्रषिक्षण से दक्षिणी राजस्थान के लोगों के लिए यह फायदा होगा कि महाधमनी की दीवार कमजोर होने के कारण हुए फुलाव का बिना सर्जरी अत्याधुनिक उपचार एण्डो वेसक्यूलर तकनीक गीतांजली हॉस्पिटल में उपलब्ध होगी। इससे ज्यादा से ज्यादा एन्यूरिज्म का इलाज बिना ओपन सर्जरी संभव हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *